देहरादून – उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है। मरीज जो सरकारी अस्पतालों में भर्ती हो रहे वो मरीज सरकार से लगातार डेंगू से बचाने की अपील की जा रही है। लगातार अस्पतालों में बेडों की कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य सचिव समेत देहरादून डीएम ने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण भी किया।
वहीं इस डेंगू से विधायक भी नही बच पाए। कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी को डेंगू हुआ। सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी की तबीयत बिगड़ी।
तेज बुखार व ठंड लगने की शिकायत पर उन्होंने चैक अप कराया और उन्हे अब दून अस्पताल में रैफर किया गया है। सवाल ये है कि जब खुद विधायक जिनको इतनी फेसिलिटी मिलती है वो डेंगू से नहीं बच पाए तो आम गरीब जनता कैसे बचेगी। कई जगहो पर फॉगिंग नही हुई।