उत्तराखंड समेत देहरादून में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। अगर बात करूं देहरादून की तो देहरादून के रायपुर इलाके में सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वही इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. जिनकी प्लेटलेट्स गिर गई है उसके लिए मारामारी हो रही है लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस के जवान मदद को आगे आ रहे हैं और जीवनदान दे रहे हैं।
बता दूं कि बीते दिन 11 सितंबर को फ़ोन के माध्यम से मुख्य आरक्षी सुनील सिंह को सूचना मिली कि कैलाश हॉस्पिटल में डेंगू से ग्रसित एक व्यक्ति को तुरंत प्लेटलेट्स की आवश्यकता है,जिनकी प्लेटलेट्स बहुत ही कम रह गई है प्लेटलेट्स की नितांत आवश्यकता है। इस पर DIG/SSP देहरादून के कार्यालय के पीआरओ शाखा में नियुक्त मुख्य आरक्षी सुनील सिंह द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल कैलाश हॉस्पिटल पहुँचकर सहायता हेतु प्लेटलेट्स दान की गई।इस पर मरीज़ के परिजनों द्वारा मुख्य आरक्षी सुनील सिंह का धन्यवाद अदा करते हुए दून पुलिस के इस मानवीय व्यवहार की प्रशंसा की।
आपको बता दूं कि इससे पहले एसएसपी कार्यालय की पीआरओ शाखा में तैनात शाहनवाज खान ने कई बार रक्तदान किया है वहीं अब एक बार फिर से पीआरओ शाखा के सुनील सिंह ने रक्तदान करके जान बचाई है।