देहरादून SSP ने किया हत्या का खुलासा, इस वजह से की आदित्य ने छात्रा की हत्या, यहां से खरीदा था तमंचा

देहरादून : देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन सिद्धार्थ कॉलेज में डी फार्मा फस्ट इय़र के छात्र ने अपनी सहपाठी छात्रा वंशिका की गोली माकर हत्या कर दी थी जिसे पुलिस ने आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया और आज डीआईजी-एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने जानकारी दी कि आरोपी की मृतका से सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर कहासुनी हुई थी। जो की रंजिश में बदल गई। एसएसपी ने जानकारी दी कि छात्र आदित्य वंशिका को परेशान करता था और सोशल मीडिया पर भी दोनों की कमेंट को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतका ने अपने सीनियर छात्रों के साथ मिलकर आरोपी से माफी मंगवाई थी. और इसी का बदला लेने के लिए छात्र ने छात्रा की गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बता दें कि रायपुर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक,तमंचा और मोबाइल भी बरामद करलिया है।

जानकारी मिली है कि आरोपी छात्र आदित्य ने सहारनपुर से तमंचा खरीदा था। आरोपी शामली का रहने वाला है।  वहीं वंशिका हरिद्वार के ज्वाला पुर की रहने वाली थी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही और हत्या का आऱोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *