पूर्व PM वीपी सिंह की पोती अद्रीजा के पुलिस पर गंभीर आरोप, बोलीं- IPS के दबाव में थाना पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

देहरादून- पूर्व पीएम वी पी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह के मामले मे नया मोड आगया है. अद्रीजा ने डब्ल्यू वाईसी में आज प्रेस वार्ता कर उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री के पोते यानी कि अपने पति अरकेश समेत ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया और साथ ही देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल‌ खड़े करते हुए सुरक्षा देने की मांग‌ की है। अद्रीजा ने ससुराल वालो से अपनी जान को खतरा बताया है।

अद्रीजा ने देहरादून पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को एक आईपीएस मैनेज कर रहा है क्योंकि उनका जेठ और आईपीएस देहरादून से एक ही स्कूल में पढ़े हुए हैं। अद्रीजा का आरोप है कि आईपीएस द्वारा इस पूरे मामले को मैनेज किया जा रहा है और इसीलिए पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अद्रीजा का आरोप है कि राजपुर एस एचो ओ इसी आईपीएस के कहने पर कार्रवाई नहीं कर रहा। अद्रीजा का आरोप है कि उनकी उड़ीसा में आने में भी पाबंदी लगा दी गई है। उनकी ससुराल वालों ने उनके कमरे के बाहर सीसीटीवी लगाया है उन पर नजर रखने के लिए।

हालांकि अद्रीजा सीएम धामी‌ और एसएसपी से मिलने के बाद उनके आश्वासन से संतुष्ट नजर आईं लेकिन राजपुरा एसएचओ पर अद्रीजा ने आईपीएस द्वारा मैनेज करने और कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *