4600 Grade pay
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4600 ग्रेड पे को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई महीनों बाद अब इस समस्या का एक नया समाधान निकाला है।
Uttarakhand news
लगातार पुलिसकर्मियों के परिजन 4600 ग्रेड पे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने सरकार से मांग की थी कि वह जल्द ग्रेड पर लागू करें वरना वह उग्र आंदोलन करेंगे जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोक कुमार ने उनको पूर्ण रूप से आश्वासन दिया था कि उनके साथ न्याय होगा।
अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसका समाधान निकाल लिया है। फैसले के तहत उन्होंने पुलिस के जवानों को पदोन्नति देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस जवानों की ग्रेड पे की समस्या का एक अच्छा समाधान किया गया है । पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 पद हैं और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं और एडिशनल एस आई का एक भी पद नहीं है । पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद सृजित करने तथा एडिशनल एस आई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी किए गए हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पै 4200 होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि,”पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।
लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि क्या सीएम धामी के इस फैसले से वह पुलिसकर्मी खुश होंगे जो लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं और उनके परिजन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे?