SO-पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाना पड़ा बाप-बेटों को भारी, दो मामलों में 307 के तहत मुकदमा दर्ज, अब जेल में कटेगी रात

देहरादून : क्लिमेंटाउन ऐसओ और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से मारपीट करना रिटायर्ड फौजी और उसके तीनों बेटों को भारी पड़ा। पुलिस ने 2 मामलों में 307 के तहत मुकदमा दर्ज करके उनको माननीय न्यायालय द्वारा ‌14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।

बता दें कि रिटायर फौजी ने किराए पर कमरा दिया हुआ था। किराएदार से रि. फौजी का किसी भी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षों ने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा समझाने पर उन्होंने एसओ शिशुपाल राणा और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। जिसमे थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल हुए। विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सदर और थाना पटेल नगर पुलिस पहुंची थी।

वहीं थाने में पीड़ित के साथ मारपीट करने एवं थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और मारपीट करने पर चारों अभियुक्तों को गंभीर धाराओं में माननीय न्यायालय द्वारा 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *