देहरादून :आमजन की सुरक्षा को देहरादून पुलिस हर पल मुस्तैद है। एसएसपी के निर्देशों पर एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सायं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीम के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,घंटाघर आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा संधिक्त व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित जानकारियां ली गई।
आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व संदिग्धों की तलाश के लिए एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की तलाश हेतु नियमित चेकिंग के अतिरिक्त समय- समय पर अलग- अलग स्थानों पर वृहद स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
आज एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु डॉग स्क्वाड, बीडीएस टीम के साथ सघन चेकिंग की गई तथा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन संबंधी जानकारी जुटाई गई।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।








