मैक्स वाहन को परवीन सिंह रावत चला रहा था, जो तपोवन से शिवपुरी की ओर आ रहा था, जबकि सतवीर लिंगवाल पौड़ी से तपोवन की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद सतवीर के शव को AIIMS मोर्चरी में रखा गया है और उनके विभाग को सूचना दे दी गई.
मैक्स और बाइक की टक्कर, पटवारी की मौत, SDM ऑफिस चोबट्टाखाल में थे तैनात
