देहरादून :उत्तराखंड पुलिस के एक जवान जो की वर्तमान में देहरादून एसएसपी ऑफिस में नियुक्त हैं, को ‘उत्तराखंड का ब्लड मैन’ भी कहा जाने लगा है और कहें भी क्यों ना। आरक्षी 2005 से अब तक 75 लोगों को खून डोनेट कर चुके हैं. एक बार तो वह रोजा तोड़कर भी एक कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए ब्लड डोनेट कर चुके हैं.
जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून एसएसपी कार्यालय में तैनात आरक्षी शाहनवाज की। आरक्षी ने बार फिर से खाकी के साथ मानवता का फर्ज निभाया। आरक्षी शाहनवाज ने वृद्ध महिला की सर्जरी के लिए रक्तदान कर उसको जीवनदान दिया। सहायता के लिए परिजनों ने थैक्यू दून पुलिस कहा।
खास बात ये है कि एसएसपी देहरादून कार्यालय में नियुक्त आरक्षी ने ये 75 वीं बार रक्तदान कर लोगों को जीवन दान दिया है।
बता दें कि आज व्हट्सअप ग्रुप से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राफिक एरा हास्पिटल में उपचाराधीन एक वृद्ध महिला की सर्जरी होनी है, जिसके लिये खून की बहुत जरुरत है।
सूचना पर देहरादून एसएसपी कार्यालय की पीआरओ शाखा में नियुक्त कां0 शाहनवाज ने तत्काल ग्राफिक एरा हास्पिटल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान कर वृद्ध महिला के उपचार में सहायता प्रदान की। जिस पर वृद्धा के परिजनो द्वारा समय-समय पर दून पुलिस द्वारा जरूरतमंदो की सहायता किये जाने हेतु दून पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का धन्यवाद किया गया। आरक्षी शाहनवाज ने बताया कि रक्तदान को लेकर आम जनमानस को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। आरक्षी शाहनवाज अब तक स्वयं 75 बार रक्तदान कर चुके हैं, उन्होंने बताया कि रक्तदान से संबंधित आम जनमानस की सहायता हेतु कई सारे व्हट्सअप ग्रुप से जुड़े हुए हैं, जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा सहायता की मांग किये जाने पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा उसे तत्काल सम्भावित सहायता पहुचा दी जाती है। आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी 74 बार रक्तदान कर चुके हैं।