Home / उत्तराखंड / देहरादून / आपदा पीड़ित के आंसू पोंछने और उनकी मदद करने में गायब रही कांग्रेस, डिलीवरी नहीं ड्रामेबाजी में यकीन करती कांग्रेस- विनोद चमोली

आपदा पीड़ित के आंसू पोंछने और उनकी मदद करने में गायब रही कांग्रेस, डिलीवरी नहीं ड्रामेबाजी में यकीन करती कांग्रेस- विनोद चमोली

देहरादून । भाजपा ने थराली आपदा को लेकर कांग्रेस पर राजनीति ड्रामा रचने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली कहा, आपदा पीड़ित के आंसू पोंछने और उनकी मदद करने में गायब रही कांग्रेस, डिलीवरी नहीं ड्रामेबाजी में यकीन करती है।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 5 अगस्त को धराली में कुदरत का कहर आसमान से बरसा था। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में वहां आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया। जानमाल की हानि को न्यूनतम करते हुए, तमाम विपरीत परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान संपन्न किया गया। स्वयं मुख्यमंत्री घटनास्थल पर 3 दिन तक अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे। बहुत दुख के साथ प्रदेश ने वहां अपनों को खोया, जिसके बाद इस असीम पीड़ा को सहते हुए सभी प्रभावितों की मदद की गई। किसी भी आपदा में दिए मुआवजे से अधिक राहत देकर उनकी तकलीफों को कम करने के हरसंभव प्रयास किए गए।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के 4 महीने बाद वहां पहुंचने को राजनैतिक ड्रामा करार दिया। कहा, शासन प्रशासन के अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आरएसएस स्वयंसेवकों और विभिन्न एनजीओ ने राहत कार्यों में योगदान दिया। लेकिन अब सवाल बनता है कि कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वहां से पूरी तरह नदारद रहे। अब तक उनके एक भी नेता में पीड़ित की तकलीफ जानने की कोशिश नहीं की। इतना ही नहीं, दिल्ली से आने वाले अपने प्रभारियों से संवेदना के दो शब्द तक वे नही कहलवा पाए।

दअरसल कांग्रेस पार्टी के लिए राजनीति का मतलब सिर्फ सत्ता है और रणनीति मतलब सिर्फ नाटकबाजी करना। ठीक ऐसा ही उन्होंने थराली पहुंचकर करने की कोशिश। कांग्रेस को ये सब सामान्य लगता हो, लेकिन आम जनता इसे देख देख कर 2017 में ही बोर हो चुकी है। लिहाजा कांग्रेस नेताओं का यह राजनैतिक प्रपंच, आपदा पीड़ितों के सूखते जख्मों को फिर से हरा करने की कोशिश है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *