देहरादून। भाजपा विधायक खजान दास ने अंकिता प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है। कहा, पीड़ित परिवार की भावना का सम्मान करते लिया गया यह निर्णय भाजपा सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह का झूठ और भ्रम कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा है, उसपर अब रोक लगेगी। जिस तरह तमाम अपुष्ट वीडियो के आधार पर भाजपा नेताओं को बदनाम किया जा रहा था, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।
लिहाजा देश की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा होने वाली जांच से सच पूरी तरह सामने आ जायेगा। वहीं जोर दिया कि इस निर्णय से एक बात पुनः साबित होती है, भाजपा जनता की स्वाभाविक नेतृत्व करती है, इसलिए उनकी भावनाओं को हमेशा प्राथमिकता देती है। वहीं विश्वास जताया कि सीबीआई जांच के बाद अब कोई भी दिवंगत बेटी की आत्मा का अपमान नहीं करेगा।











