बड़ी खबर : देहरादून में कबाडी़ की दुकान में बडा़ धमाका, 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर, देहरादून SSP समेत CFO-FSO मौके पर

देहरादून के रायपुर से बड़ी खबर है। बता दें कि रायपुर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास लोग सहम गए। इस हादसे में सात से आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। वही तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर देहरादून एसएसपी, एसपी सिटी समेत रायपुर पुलिस और साथ ही फायर से CFO, FSO देहरादून पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।  

मामला रायपुर के किद्दुवाला का है जहा कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट होने से 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं,। सभी को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाके में एक व्यक्ति का हाथ अलग हो गया। 8 लोग घायल बताए जा रहें हैं जिसमे से तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के किद्दुवाला में रमेश खड़का की दुकान है जहां पर शुभम कबाड़ी की दुकान चलाता है। जो शहर भर से कबाड़ लाता है। आज कबाड़ में आर्मी एरिया से डीफ्यूज मोर्टार आया था जिसे तोड़ने का काम चल रहा था। अचानक उसमे ब्लास्ट हो गया। पुलिस कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

रायपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर यह धमाका किस वजह से हुआ और इसमें कौन दोषी है।

नाम/पता घायल

1- अनुज पुत्र जितेन्द्र, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-19 वर्ष(गंभीर घायल)
2- अभि पुत्र जॉनी, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष
3- बबलू पुत्र ओमप्रकाश, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-25 वर्ष
4- शिवम पुत्र बबलू, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष
5- समीर पुत्र टैटू, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून
6- योगी उर्फ योगेश पुत्र दीपक, निवासी ईश्वर विहार, तपोवन रोड, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-27 वर्ष
7- बुद्व कुमार पुत्र राधेश्याम, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर देहरादून,
8- रोहित पुत्र राजू, निवासी कॉवली रोड, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *