देहरादून- देहरादून से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें किUKSSSC पेपर लीक मामले के तार उत्तराखंड सचिवालय से जुड़े हैं जिसमें एसटीएफ द्वारा एक और गिरफ्तारी हुई है. अब तक इस मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमे 5 सरकारी कर्मचारियों और 03 संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों और 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार STF ने सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार किया है। गौरव चौहान लोक निर्माण एवं वन विभाग में अपर निजी सचिव हैं। इससे सचिवालय समेत पूरे शासन प्रशासन समेत पूरी उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। और इससे युवाओं में रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार गौरव चौहान जसपुर से अरेस्ट हुए तुषार चौहान का रिश्तेदार है। पेपर लीक मामले में पकड़े गए मनोज जोशी के सम्पर्क में था और गौरव चौहान मनोज जोशी का करीबी बताया जा रहा है। गौरव ने ही स्नातक स्तर का भर्ती पेपर दो अभ्यर्थियों को 30 लाख रुपये में बेचा गया था। जिसमे 24 लाख पेपर होने के बाद और 6 लाख पेपर से पहले लिए गए थे। जिसमे से एक अभ्यर्थी तुषार चौहान था जिसको STF ने सुबह गिरफ्तार किया था।
दरअसल जसपुर से अरेस्ट हुए तुषार चौहान की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में निजी सचिव लोक निर्माण विभाग और वन विभाग में कार्यरत निजी सचिव गौरव चौहान का नाम सामने आया था, जिससे पूछताछ के बाद अरेस्ट किया है।
वहीं मामले में एसएसपी STF अजय सिंह का कहना है कि जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे अरेस्टिंग भी बड़ रही है। और मामले में अभी कुछ और अरेस्टिंग हो सकती है। साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने उन सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि जिन्होंने परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग किया है और चीट करके परीक्षा में पास हुए हैं, ऐसे अभ्यर्थी खुद एसटीएफ के पास आएं और अपनी गलती स्वीकारते हुए सरेंडर करें। साथ ही जांच में मदद करें।