DIG-देहरादून SSP का इन 13 बडे़ भू माफियाओं पर शिकंजा, इतने करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में देहरादून पुलिस

देहरादून पुलिस ने एक बार फिर से भू माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.  डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 आरोपियों की 10 करोड रूपये मूल्य की सम्पत्ति को चिन्हित कर जब्त करने की तैयारी में है. पुलिस ने इन 13 मतों की परिसंपत्ति का ब्यूरो जिला अधिकारी को सौंपा है अनुमति मिलते ही संपत्ति कुर् की कार्रवाई इसी हफ्ते की जाएगी.

आपको बता दें कि देहरादून में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किये गये अभियोगों में अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच कर उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश डीआईजी एस एसपी दलीप सिंह कुंवर ने दिये थे। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में:-

01: आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,
02: हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर
03: अतीक अहमद पुत्र स्व0 श्री मोबीन अहमद,

*कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोगों में:-*

01: मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून,

*थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों मे:-*

01: विनोद उनियाल पुत्र स्व0 श्री जी0एस0उनियाल,

*कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों में:-*

01: अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी,
02: पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी,
03: राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात,
04: दीपक मित्तल पुत्री अश्वनी कुमार

*थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में:-*

01: नसीम पुत्र शब्बार,
02: मुकर्रम पुत्र अनवर,
03: इम्तियाज पुत्र मुमताज
04: शावेज पुत्र मुमताज

इन सभी भूमाफियाओं की लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित कीमत की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *