देहरादून : कल शाम से लगातार हो रही बारिश ने देहरादून में तबाही मचा दी। थानो से ऋषिकेश जाने वाला पुल भारी बारिश के कारण बह गया और साथ ही ऋषिकेश जाने वाला जो वैकल्पिक मार्ग था वह भी पानी के साथ बह गया जिससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है।
वहीं मालदेवता के सरखेत में बादल फटने से सात मकान जमीनजद हो गए और एक सम्पर्क पुल बह गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई वाहन बह गए हैं जिसके बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर हालात का जायजा लेने आलाधिकारियों के साथ पहुंचे. वो नुकसान का जायजा ले रहे हैं।