कांग्रेस को झटका, हरदा और अनुपमा रावत के विधानसभा चुनाव मुख्य प्रस्तावक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

देहरादून 12 दिसम्बर। हरदा और अनुपमा के विधानसभा चुनाव मुख्य प्रस्तावक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है।

पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने उनको सदस्यता दिलाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से भाजपा में विश्वास जताने वाले सभी लोगों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में कोठारी ने कहा, आप सबका साथ में आना पार्टी की ताकत को तो बढ़ाएगा ही, वहीं देश दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल में शामिल होना आप सबके लिए भी गौरवशाली है। संगठन की रीति नीति को लेकर उन्होंने कहा, अब आप भी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर अमल कर आगे बढ़ने वाली पार्टी हैं। वहां आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आह्वाहन किया, जिस तरह विधानसभा, लोकसभा के बाद हमने हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों शानदार जीत दर्ज की है। ठीक उसी तरह आगमी निकाय चुनावों में भी हम सबको एकजुट होकर काम करना है।

वहीं स्वामी यतीश्वरानंद ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों को समाज में प्रभावशाली बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि सबके सामर्थ्य और प्रयासों का लाभ संगठन को मजबूती देने में प्राप्त होगा। हम सबको मिलकर हरिद्वार और प्रदेश के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के हरिद्वार प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट , सरकार में दायित्वधारी कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल प्रमुखता मौजूद रहे।

वहीं पार्टी की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रहे तीन दशक तक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहने वाले उनके वरिष्ठ नेता और हरीश रावत एवं अनुपमा के विधानसभा चुनावों में मुख्य प्रस्तावक रहे रमेश प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर गोविंदा कुमार । जिन्होंने कहा, लंबा समय कांग्रेस में बिताने के बाद, हमे अहसास हुआ है कि देश को आगे ले जाने के लिए मोदी जी और भाजपा का नेतृत्व जरूरी है। भाजपा की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित होकर ही आज हम सब यहां हैं। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद की विधानसभा चुनावी हार को अपनी अपनी गलती बताते हुए कहा, यदि ऐसा न होता तो हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र का विकास और अधिक तेजी से होता। उन्होंने पार्टी में शामिल सभी लोगों की तरफ से संगठन को भरोसा दिया कि अपनी पूरी क्षमता और मनोयोग से वे संगठन और सरकार को मजबूती देने का काम करेंगे।

इस दौरान उनके साथ पार्टी का दामन थामने वालों में दीपचंद, रविंद्र ठेकेदार, सतीश ठेकेदार, श्याम सिंह चौधरी, सुभाष, राजपाल, रजत कुमार, प्रदीप प्रमुख, मनोज चौहान, अग्रसेन सैनी, बाबूराम, कल्याण सिंह, सूरजभान, संदीप भगत, रजत नौटियाल, अर्जुन सिंह, सचिन नौटियाल, पल्लू राम प्रमुख नाम शामिल रहे।

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर गोविंद कुमार के नेतृत्व में श्रवण कुमार, राजेंद्र कुमार, यज्ञेश सैनी, मेहरान, अब्दुल कादिल, प्रवेश प्रधान, विक्रम सिंह, प्रणव यादव, अमित चौहान, सत्य कुमार चौधरी, सोहन वीर, धर्मेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, सौरभ शर्मा, विवेक चौहान समेत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की ज्वाइन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *