आसिफ ने नाम बदलकर बनाई इंस्टाग्राम आईडी, बहला फुसलाकर भगा ले गया नाबालिग, देहरादून पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

देहरादून : आजकल महिलाओं और युवतियों के साथ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। खास तौर पर अगर बात करें सोशल मीडिया की तो फेक आईडी बनाकर महिलाओं और युवतियों को फंसाया जा रहा है् साथ ही बहलाया फुसलाया जा रहा है जिसको देखते हुए महिलाओं और युवतियों को सर्तक रहने की जरूरत है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दून पुलिस सजग है। नाबालिक को बहला फुसलाकर शादी के लिये भगाकर ले जाना आरोपी को भारी पड़ा। दून पुलिस ने 06 घंटे में नाबालिक को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर  जेल भेजा। आरोपी ने इंस्टाग्राम में नाम बदलकर नाबालिक युवती से दोस्ती की थी।

बता दें कि 13 जनवरी को रायपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना रायपुर देहरादून में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमे उनके बताया कि एक व्यक्ति अपना नाम बदलकर शिकायतकर्ता की नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके क्रम में थाना रायपुर पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में 13 नवंबर 2023 को नामजद आरोपी को 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिक युवती को बरामद किया गया।

पूछताछ पर जानकारी मिली कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इंस्टाग्राम में अपने दूसरे नाम से आईडी बनाई हुई है। इंस्टाग्राम से ही उसके द्वारा नाबालिक युवती से दोस्ती की थी और युवती को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जा रहा था। अभियुक्त वर्तमान में सुधोवाला में एक ढाबे में काम करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त

आसिफ पुत्र नसीम निवासी नियादरगंज थाना कोतवाली दादरी गौतमबुद्ध नगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम :

1. Ssi नवीन जोशी
2. म0उ0नि0 हेमलता
3. कानि0 प्रमोद कुमार
4. कानि0 विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *