देहरादून : देहरादून में फिर सड़क हादसा हुआ जिसमें एक की जान चली गई। देहरादून पुलिस द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और लोगों से शराब पीकर और तेज वाहन नहीं चलाने की अपील की जा रही है। चालान भी किया जा रहे लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं जिससे वह अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।
बता दें कि ताजा मामला कोतवाली डोईवाला थाना क्षेत्र का है जहाँ बीती रात कोतवाली डोईवाला को सूचना मिली कि कुवांवाला क्षेत्र में एक सेंट्रो कार और स्कॉर्पियो वाहन का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें सेंट्रो कार चालक को गंभीर चोटे आई है। सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस पर मौके पर पहुंची। मौके पर कुआँ वाला क्षेत्र में पंम्पकिन रेस्टोरेन्ट के पास में सेन्ट्रो कार (UK07AB-6633) के चालक द्वारा रोड क्रॉस करने के दौरान उक्त वाहन तेज गति से आ रही स्कार्पियो कार सख्या UK07FE-8087 टकरा गया, जिसमे सेंट्रो कार चालक मुकेश भारद्वाज पुत्र रणजीत सिह भारद्वाज निवासी कुवांवाला हर्रावाला देहरादून उम्र- 42 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके परिजनों द्वारा पैनिसिया हास्पिटल निकट रिस्पना पुल देहरादून उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कार्पियो कार चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।