देहरादून : देहरादून की डालनवाला पुलिस ने एक आरोपी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया था लेकिन समय अवधि से पहले वापस जिले में लौट गया जिसके तहत उसने उ०प्र0/उत्तराखण्ड गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 का उल्लंघन किया। अधिनियम का उल्लंघन करने पर कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0- 101/2025 धारा 3/10 उ0प्र0/उत्तराखण्ड गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
5 जुलाई को चौकी प्रभारी आराघर को सूचना मिली कि जिला मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश के अनुपालन में 2 मई को समीर पुत्र आलेनबी निवासी- पूरन बस्ती, इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष को गुण्डा अधि० में जिला बदर किया गया था, वह पुनः घर वापस आ गया है। इस समय बलबीर रोड पर निकट हाइडल कालोनी के पास संदिग्ध स्थिति में मौजूद है और किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में प्रतीत हो रहा है।
इस म्बन्ध में सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी आराघर मय चीता 43 कर्मचारी को हमराह साथ लेकर मुखबिर खास द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो अभियुक्त समीर उसी स्थान पर मौजूद मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये घेर-घोटकर पकड़ लिया।
आरोपी समीर उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में जिला मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा वाद संख्या- 08/2023 बनाम अनुज में धारा 3(1) गुण्डा अधि० के अन्तर्गत अभियुक्त को 06 माह के लिए जिला बदर के आदेश पारित किए गए थे। जिसमें कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा 2 मई को समीर उपरोक्त के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई थी तथा अग्रिम 06 माह तक जिले की सीमा में वापस न आने की हिदायत दी गई थी किन्तु समीर उपरोक्त समयावधि से पूर्व ही जिला देहरादून में मौजूद मिला, जिसके द्वारा धारा 3/10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 का उल्लंघन करने पर कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0- 101/2025 धारा 3/10 उ0प्र0/उत्तराखण्ड गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर अभियुक्त समीर को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 06.07.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-
*समीर पुत्र आलेनबी निवासी- पूरन बस्ती, इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष*
*पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 सतबीर भण्डारी, चौकी प्रभारी आराघर, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- का0 883 आदित्य राठी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
3- का० 229 रोहित सिंह भण्डारी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून