मिल गया देहरादून के फेमस यू-ट्यूबर अगस्त्य चौहान के हेलमेट में लगा कैमरा, 5 मिनट की वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा

देहरादून के चकराता रोड केपरी निवासी फेमस युटयुबर अगस्त्य चौहान के मौत मामले से जुडी़ बड़ी खबर है। बता दें कि जिस हेलमेट में लगे कैमरे को लेकर परिवार वाले सवाल खड़े कर रहे थे वो कैमरा मिल गया है। लगातार अगस्त्य के परिजन सवाल खड़े कर रहे थे कि उसके कैमरे को किसी ने चुराया है और यह हादसा नहीं हत्या है लेकिन कैमरा मिलने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है ।

यूट्यूबर के परिवार वालों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है और इस घटना को एक साजिश बताया है लेकिन अब कैमरा मिलने के बाद तमाम सवालों का जवाब मिल गया है कि क्या यूट्यूबर की हत्या हुई थी या वह हादसे का शिकार हुआ था? बता दे कि शुक्रवार को पुलिस ने शुक्र वार को घटनास्थल पर खाक छाना और उन्हें चौहान का कैमरा मिल गया।

चौहान हेलमेट से थे असहज, सर पर चोट लगने से हुई मौत

वहीं कैमरे में कैद पांच मिनट के वीडियो को देखने और समझने से कतई नहीं लग रहा कि बाइक राइडर की हत्या हुई होगी। अगस्त्य चौहान की बाइक की अधिकतम स्पीड 294 तक कैद पाई गई है जिससे साफ है कि अगस्त्य चौहान की बाइक और स्पीड पर थी. वही इस वीडियो में वह अपने दोस्त आमिर को यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि उनका हेलमेट का पेड सही से फिट नहीं है और अगर इससे ज्यादा तेज बाइक चलाई तो हेलमेट उड़ जाएगा। वह ब्लूटूथ से अपने दोस्त हमारे आमिर से कनेक्ट थे।

294 की स्पीड से चल रहे थे, हेलमेट की पैडिंग ठीक नहीं थी

रिकॉर्डिंग में अगस्त्य यह कहते दिख रहे हैं कि हेलमेट की पैडिंग ठीक नहीं है। कहीं उड़ ना जाए। पुलिस का मानना है कि अगस्त्य की स्पीड उस समय 294 थी। तेज रफ्तार में ही अगस्त्य की बाइक लड़खड़ाई, जिसके बाद घिसटते हुए उनका सिर डिवाइडर से टकराया और जान चली गई।

परिवार को आरो

 

बता दें कि 22 वर्षीय बाइक राइडर अगस्त्य चौहान का प्रो-राइडर 1000 नाम से यू-ट्यूब चैनल था। जिसके कई लाख फॉलोअर्स भी हैं। साथ में वह पंजा कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी चैंपियन बना था। बुधवार सुबह बाइक चलाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। परिवार वालों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया और बेटे के दोस्तों पर भी कई सवाल खड़े किए परिवार वालों ने एक अखबार को दिए बयान में कहा कि मेरे बेटे ने उसको भाई माना और उन्होंने उसको धोखा दिया।

वहीं दूसरी ओर अगस्त्य की मौत के बाद साथियों पर लग रहे आरोपों के बीच उसका एक बाइक राइडर साथी जहीर सामने आया है। उसने इसे महज एक एक्सीडेंट करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *