देहरादून : आज देहरादून पुलिस को व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि कोरोनेशन हास्पिटल में एक गर्भवती महिला जिसका डिलीवरी के लिए ऑपरेशन होना है। महिला को रक्त की बहुत ही जरूरत है। सूचना मिलते ही डीआईजी और देहरादून एसएसपी कार्यालय में पीआरओ शाखा में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज अहमद ने तुरंत पहुंचकर रक्तदान कर उनकी मदद की और मानवता की मिसाल कायम की। इसके लिए परिवारजनों द्वारा दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
आप बता दे कि कांस्टेबल शहनवाज अहमद इससे पहले भी कई बार रक्तदान करके मानवता का परिचय दे चुके हैं और कई लोगों की जान बचा चुके हैं। उन्होंने देहरादून पुलिस का नाम रौशन किया।