वकालत छोड़ नशा तस्कर बनी महिला, नशीले कैप्सूल का व्यापार करने वाले पति-पत्नी नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार, 63 हजार से अधिक की नगदी बरामद

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने नशीले कैप्सूल का व्यापार करने वाले पति-पत्नी से 250 नशीले कैप्सूल व 650 नशीली गोली और नशीले कैप्सूल व गोली बेचकर कमाए 63105/- रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया। जानकारी मिली है कि महिला आरोपी पेशे से वकील है।

मुख्यमंत्री ने राज्य को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने के लिए समस्त पुलिस को निर्देश दिए है। देहरादून एसएसपी ने नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले असमाजिक तत्वो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिए हैं।

इसी के तहत डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व कारोबार करने वाले आसमाजिक तत्वो को चिन्हित कर मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अनुक्रम मे कोतवाली डोईवाला पर पूर्व से गठित ANTF टीम ने आज ग्राम कुडकावाला पर आकस्मिक रूप से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान अभियुक्त 1-अश्वनी पुत्र श्री सुमेर चन्द निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष तथा अभियुक्ता 2-संदीप कौर पत्नी अश्वनी निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून उम्र- 30 वर्ष से 250 कैप्सूल DICYCLOMINE TRAMODAL (कुल वजन 155 ग्राम ) तथा 650 गोली (टेबलेट) (कुल वजन 84.5 ग्राम)* बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभि0गण से 63105/- नगद भी बरामद है, जो अभि0गण द्वारा नशीली गोली व कैप्सूल को बेचकर की गयी कमाई के बताए गये।

दोनो आरोपी पति-पत्नी है जो ग्राम कुडकावाला में परचून की दुकान की आड में नशीली गोली व कैप्सूल बेचते है और आज उक्त धनराशि लेकर आरोपी हरिद्वार नशीली गोली व कैप्सूल खरीदने जा रहे थे, जिनको आकस्मिक चैकिंग मे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी व प्रतिबन्धित कैप्सूल की बरामदगी होने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-115/24 धारा 8/22 NDPS ACT बनाम अश्वनी पंजीकृत किया गया। आरोपियों को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है । आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी विवरण
01- नगद 63105/- रूपये(नशीली गोली व कैप्सूल बेचकर कमाए गए)
02- PARAVION SPAS CAPSULS TRAMADOL प्रतिबन्धित – 250
03- ALPRAZOLAM TABLETS 0.50 mg – 650

*पुलिस टीम*_
============
1-उ0नि0 नन्दलाल रूडी
2-म0उ0नि0 नमिता सैनी
3-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
4-म0हे0का0 436 सरिता खंतवाल
5-म0हे0का0 372 सम्पति राणा
6-का0 423 हरीश उप्रेती
7-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

मु0अ0सं0-115/24 धारा 8/22 NDPS ACT बनाम अश्वनी व संदीप कौर*
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता संदीप कौर पत्नी अश्वनी निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र- 30 वर्ष का शैक्षिक विवरण
01-कक्षा 10- वर्ष 2010 रा0उ0मा0 विघालय चाँदमारी डोईवाला
02-कक्षा 12- वर्ष 2011 पब्लिक इन्टर कॉलेज डोईवाला
03- BA वर्ष 2014 शहीद दुर्गा मल्ल कॉलेज डोईवाला
04- MA वर्ष 2016 शहीद दुर्गा मल्ल कॉलेज डोईवाला
05- LLB वर्तमान मे चतुर्थ सेमिस्टर प्रचलित जगननाथ लॉ कालेज लालतप्पड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *