देहरादून : आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में वांरटी को दून की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2020 में आत्महत्या की कोशिश किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में आरोपी बीते 04 वर्षो से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश नही हो रहा था।
मामला कोतवाली ऋषिकेश का है। मां० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की तामीली और वांरटियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इस निर्देशों के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज ऋषिकेश पुलिस द्वारा मां0 न्यायालय द्वारा वाद संख्या- 416/2020 धारा 309 भादवि के वारंटी अभियुक्त अरविन्द हटवाल पुत्र अनुसुया प्रसाद हटवाल निवासी 06, सुभाषनगर बनखण्डी ऋषिकेश हाल पता- गली न0 5, गंगानगर ऋषिकेश की गिरफ्तारी हेतु जारी किये गये गैर जमानती वारंट की तामिली में अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी विभिन्न मामलों में मां0 न्यायलय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता
1- अरविन्द हटवाल पुत्र अनुसुया प्रसाद हटवाल निवासी 06, सुभाषनगर बनखण्डी ऋषिकेश हाल पता- गली न0 5, गंगानगर ऋषिकेश जनपद देहरादून।
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत है, जिनकी विवेचना प्रचलित है।
1- मु0अ0स0 437/24 धारा 323/504/506/384 भादवि (रंगदारी का मामला) – विवेचना प्रचलित
2- मु0अ0स0 457/24 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(2)/74/333/324(4)/(5) BNS (छेडछाड व बल्वा का मामला) -विवेचना प्रचलित ।
3- मु0अ0स0 458/24 धारा 115(2)/352/324(2)/191(2)/333 BNS (बल्वा व तोड़फोड का मामला) – विवेचना प्रचलित
4- मु0अ0स0 459/24 धारा 121(1)/132/191(2)/352/351 BNS *( सरकारी कार्य में बाधा एवं बल्वा का मामला)–विवेचना प्रचलित
पुलिस टीम
1- अ0उ0नि0 मनोज रावत
2- कानि0 मनमोद राणा