देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी, मालकिन-नौकर का लहूलुहान शव बरामद, 24 घंटे में 3 हत्याएं

देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। बता दें कि दून के प्रेमनगर में डबल मर्डर से इलाके समेत शहर भर में दहशत फैल गई। धौलास क्षेत्र में एक महिला और नौकर का शव लहूलुहान हालत में मिला। सूचना पाकर मौके पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत आला अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एसएसपी समेत एसपी सिटी सरिता डोभाल भी मौके पर पहुंची और आस पास के लोगों से पूछताछ की. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी मिली है कि मृतक महिला का उन्नति शर्मा है जिसकी उम्र करीब 55 साल है औऱ नौकर का नाम श्याम उम्र 50 वर्ष है जिनका शव बरामद हुआ है। पुलिस से जानकारी मिली है कि मृतका अपने पति के साथ 40 साल से लंदन में रह रही थी और उनके बच्चे अभी भी लंदन में है. लेकिन दोंनों सुभाष शर्मा उनकी पत्नी यहां देहरादून धौलास स्थित घर पर आ गए थे और पिछले 10 सालों से यही रहे थे। हैरान कर देने वाली बात ये है कि देहरादून में 24 घण्टे में तीन हत्याएं हुई है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

धौलास क्षेत्र निवासी सुभाष शर्मा अपनी पत्नी उन्नति शर्मा (55 साल) और नौकर राजकुमार थापा (50 वर्ष) के साथ पिछले आठ साल से यहां रह रहे थे। बताया गया कि सुभाष शर्मा की पत्नी और उनका नौकर अचानक गायब हो गए। उन्होंने उनको पूरे घर में ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिले। इसपर उन्होंने घर दूध पहुंचाने वाली महिला को फोन किया और उसे कहा कि शायद उनकी पत्नी और नौकर का किडनैप हो गया है। वो उन्हें घर पर कहीं भी नहीं मिल रहे हैं। वो उनकी मदद करे। महिला अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंची और उनकी खोजबीन करने लगे।

राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में दोहरा हत्याकांड, महिला और नौकर का घर में मिला शव।

इस बीच उनके घर के पीछे उन्हें ढूंढ़ रही महिओं को एक बड़ी पालीथिन नजर आई, जिसके नीचे किसी का पैर दबा हुआ नजर आ रहा था। उन्होंने बिना देरी के पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो सुभाष शर्मा की पत्नी और उनके नौकर का शव नजर आया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हत्या कब और कैसे की गई ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। ये भी आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध के शक में दोनों की हत्या की गई है।प्रथम दृष्टया दोनो मृतकों के सर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर मृतक महिला के पति व आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि बीती रात भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी। विकासनगर में युवक घर को लौट रहा था तभी दो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में भी पुलिस को कोई लीड नहीं मिली है और इसके चंद घंटों बाद 2 और हत्याओं से सनसनी फैल गईहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *