बेंगलुरू। देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर कम हो गया है। लेकिन देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का कहर बढ़ गया हैष स्कूल खुलने पर बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। ताजा मामला कर्नाटक का है जहां एक बार फिर कोरोना लोगों को डरा रहा है। यहां बेंगलुरू के एक आवासीय विद्यालय से 60 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बेंगलुरू की डीसी जे मंजूनाथ ने इसकी जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर एक साथ 60 बच्चों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
बता दें कि बेंगलुरू के अलावा जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी 32 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। नयी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का स्कूल में ही एंटीजन टेस्ट हुआ। जिसमें जांच में बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था।
गौरतलब है कि आईसीएमआर ने स्कूलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी किया था जिसमें टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही गयी थी और कहा गया था कि प्राइमरी स्कूलों को खोला जाना चाहिए। लेकिन सामने आ रहे मामलों ने परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Karnataka | 60 students from a boarding school in Bengaluru tested positive for COVID, on Sunday: J Manjunath, DC Bengaluru Urban District
— ANI (@ANI) September 28, 2021