उत्तराखंड में सावन महीने का असर बच्चों के स्कूलों पर भी पड़ने लगा है। एक ओर बारिश से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं कांवड़ मेले के चलते सड़कों पर लगातार बन रही अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर आज बड़ा फैसला जारी किया है। प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को 13 से 14 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।