देहरादून :थाना रायपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नाबालिक को तलाश कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया.
आपको बता दें कि 12 जनवरी को देर रात में एक महिला ने चौकी मयूर विहार में आकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी रात से बिना भताए कहीं चली गई है जो अभी तक घर नहीं आई है।
इस उक्त संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन राम को सूचित किया गया जिनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की गई। थानाध्यक्ष के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज पूछताछ सुराग रस्सी पतारस्सी कर अथक प्रयास से नाबालिक लड़की को कंडोली ग्राउंड मयूर विहार से12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। उनकी माता व परिजनों के सुपुर्द किया गया।
नाबालिक द्वारा घर से बिना बताए जाने का कारण यह बताया गया कि वह किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज हो गई थी इसलिए वह पार्क में जाकर वहीं रुक गई थी। नाबालिग से पूछताछ कर यह जानकारी हुई कि उसके साथ किसी प्रकार का कोई अपराध घटित नहीं हुआ है
पुलिस टीम
प्रभारी अधिकारी कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
उपनिरीक्षक सतबीर सिंह, चौकी प्रभारी मयूर विहार
उप निरीक्षक मोनिका मनराल
कांस्टेबल हिमांशु
कांस्टेबल मनोज