देहरादून : आत्महत्या से पहले युवक ने बनाई वीडियो, एसएसपी ने पुलिसकर्मी को किया लाइन हाजिर

देहरादून से दुखद खबर है।बता दे की एक युवक ने परेशान होकर नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली।

मामला विकासनगर का शनिवार का है जहाँ अजीत कुमार नाम के युवक ने शक्तिनहर में कूदकर अपनी जान दे दी।वही घटना से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपना दर्द बना किया और नहर में कूद गया।

बता दे कि 2सइतंबर को अजीत पुत्र सोहन निवासी गुडरीच थाना विकासनगर अपने घर गुडरिच से सब्ज़ी लेने के बहाने बाजार विकासनगर गया और शक्ति नहर किनारे पर आकर सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर आरोप लगाये कि मुझे घरवाले और थाना विकासनगर मे नियुक्त कानि0 त्यागी द्वारा मुझे प्रताडित किया जा रहा है जिससे मैं परेशान होकर शक्ति नहर मे कूदकर आत्म हत्या कर रहा हु उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मिडीया पर अपलोड विडियो की सूचना पर बिना विलम्ब के जांच उक्त व्यक्ति की तलाश के लिए विकासनगर पुलिस द्वारा जल पुलिस व SDRF की मदद से शक्ति नहर मे सर्च अभियान चलाया गया तो व्यक्ति अजीत उपरोक्त का शव आज ढकरानी पावर हाउस के इन्टेक से बरामद किया गया।

मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी। आज मृतक की पत्नी कोमल ने एक प्रार्थऩा पत्र अपने सुसराल पक्ष सोहन, लीलादेवी, आकाश , सेवाराम , सुलोचना, रघुवीर, आशा व अन्य के द्वारा खुद के पति को आत्म हत्या के लिए उकसाना तथा खुद के पति अजीत के द्वारा शक्ति नहर ने कुदकर आत्म हत्या करने सम्बन्धित दाखिल किया गया दाखिला प्रार्थऩा पत्र व वायरल विडियो के आधार पर थाना हाजा पर सोहन, लीलादेवी, आकाश , सेवाराम ,सुलोचना, रघुवीर, आशा व अन्य के विरुद्ध धारा 306 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियोग की विवेचना की जा रही है ।

सुसाइड में सत्यता के आधार पर सख्त /विधिक कार्रवाई की जाएगी मृतक के भाई व मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस कंट्रोल को मारपीट की सूचना दी थी जिसपर थाने से चीता पुलिस मौके पर गई थी। चीता पुलिस मे तैनात कांस्टेबल पर भी मृतक द्वारा आरोप लगाए गए हैं। उक्त कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, संपूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकासनगर को दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक और उनके परिवार में मधुर संबंध नहीं थे। घर में मारपीट की घटना होती रहती थी। 1 सितंबर 2023 को 112 पर 4:28 pm पर मृतक के भाई आकाश बताया गया था कि मृतक व उसकी पत्नी फैमिली के साथ मारपीट कर रहे हैं और 4:34 पर मृतक की पत्नी कोमल द्वारा बताया गया कि उसके साथ ससुर व देवर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।

इसी सूचना पर तत्काल चीता पुलिस के रूप में कांस्टेबल त्यागी मौके घटना पर गया था। पारिवारिक प्रकरण में जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतक के परिजनों द्वारा उसको अपनी संपत्ति से बेदखली की कार्रवाई भी की जा रही थी। इसी घटना से सुभ्ध होकर मृतक द्वारा करीब 8 से 9:00 बजे के बीच सुसाइड किया गया और उसका वीडियो बनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक व उनके परिजनों के साथ पारिवारिक अंतरकलह/संपति विवाद था जिस कारण मृतक द्वारा आत्महत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *