चमोली विधान सभा सीट थराली से विधायक मुन्नी देवी शाह का भाजपा से टिकट कटने के बाद बड़ा बयान सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि मेरा टिकट क्यों काटा गया, मैं यह पूछना चाहती हूं। मैंने विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास में ऐतिहासिक काम किये है,जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित होंगे। इतना ही नहीं मैंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया,मेरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता मेरी है।
उन्होंने अपने ही संगठन के एवं भाजपा पृष्ठभूमि के लोगों पर आरोप लगाया। थराली से विधायक मुन्नी देवी साहनी नारायणबगड़ की मंडल टीम और ब्लॉक प्रमुख एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये टीम लगातार कह रही थी कि वर्तमान प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के टिकट को लेकर इनके द्वारा पार्टी को 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं और उनका टिकट तय है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को अगर थराली सीट पर टिकट ही बदलना था तो भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता को देते। उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है
मुन्नी देवी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात करेंगी और अगर उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना हो तो वो लडेंगी।