देहरादून। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर सियासी घमसना मचा हुआ है। बता दें कि बद्रीनाथ से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी और वर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट में आपस में ठन गई है। पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है। न्होंने कहा कि उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ वर्तमान सरकार व बदरीनाथ विधायक साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता की ताकत और छल-कपट की राजनीति से एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार को पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने ऋषिकेश में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रजनी भंडारी जो, कि वर्तमान में चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर हैं के खिलाफ भाजपा षड़यंत्र रच रही है। उनके पूर्व के कार्यकाल में वर्ष 2012 में हुई नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान टेंडर में अनियमितता के आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि संबंधित मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी व सीडीओ अपनी जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह की अनियमितता न होने की पुष्टि कर चुके हैं। यही नहीं न्यायालय से भी इस मामले पर कोई फैसला नहीं आया।