Deepika Bhandari:
ब्रेकिंग
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव कि मतगणना शुरु
आज आएंगे बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
मतगणना के लिए चुनाव आयोग के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी की हे तैयारियां
मतगणना के लिए डिग्री कॉलेज सभागार में लगाई गई हैं 14 टेबल
चुनाव मैदान में भाजपा से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार,
उक्रांद से अर्जुन देव, सपा से भगवती प्रसाद त्रिकोटी
और उपपा से भगवत कोहली हे चुनावी मैदान में
बागेश्वर उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत हुआ था मतदान
उपचुनाव का पहला रुझान सामने आया नगर क्षेत्र में 700 वोट कांग्रेस आगे।
गरुड़ क्षेत्र से बीजेपी 500 वोट आगे
कांग्रेस और भाजपा दोनों में कड़ी टक्कर
कांग्रेस बीजेपी से 200 वोट आगे