अल्मोड़ा : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख भले ही 14 फरवरी है लेकिन बता दें कि मतदान आज यानी की 3 जनवरी से शुरु हो गई है। जी हां हैरान मत होइये आपको बता दें कि पहले चरण का मतदान यानी डाक मतपत्र की प्रक्रिया गुरुवार यानी की आज से शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि जिले के दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को डाक मतपत्र से मतदान करवाने के लिए कुल 165 पोलिंग पार्टियां गुरुवार को बूथों को रवाना होंगी। जिसके बाद रोस्टर के अनुसार घर-घर मताधिकार का इस्तेमाल करवाया जाएगा।
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज होने लगी हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने और बैलेट प्रकाश के बाद अब डाक मतपत्रों से मतदान करवाने के लिए कमर कसी जा रही है। अल्मोड़ा में दिव्यांगों और 80 साल से अधिक उम्र के 3362 मतदाताओं को डाकमत पत्र से मताधिकार का इस्तेमाल करवाया जाएगा। इसके लिए 165 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल करवाएगी। गुरुवार से डाकमतपत्र से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। बुधवार को इसके लिए एसएसजे परिसर की सिमकनी मैदान में अधिग्रहित वाहनों को बुलवाया गया। मैदान में अन्य व्यवस्था भी की गई। अब आज यानी गुरुवार को सिमकनी मैदान से डाक मतपत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। तीन से पांच फरवरी तक डाक मतपत्र से मतदान करवाएं जाएंगे।