अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है।
वहीं सीएम धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट जांच की आदेश दे दिए हैं और साथ ही एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों के परिजनों को एक एक लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए है। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।अल्मोड़ा बस दुर्घटना में अब तक 36 लोगो की मौत। खबर है कि बस ओवरलोड थी जिसमे यात्री खचाखच भरे थे। बस 42 सीटर थी। एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।
सुनिए क्या बताया कमिश्नर कुमाऊँ दीपक रावत ने।