हरिद्वार से एक गजब का मामला सामने आया है बता दे कि हरिद्वार के रानीपुर विधायक को फोन पर खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर ₹5 लाख की डिमांड की गई और साथ ही पैसा ना देने पर धमकी भी दी गई। मौजूदा विधायक को धमकाने वाले पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि रानीपुर से भाजपा विधायक को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्री का बेटा बताकर चंदा मांगा। विधायक के संदेह जताने पर आगबबूला होकर अज्ञात कॉलर ने मोबाइल पर धमकी दी। विधायक के पीआरओ की शिकायत पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रकरण को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल गंभीरहैं। एसएसपी ने गंभीर धाराओं में कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कप्तान के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित की गई है। आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए देर रात अलग-अलग पुलिस टीमें कसरत में जुटी रही।
एसएसपी ने कहा कि करण गंभीर प्रकृति का है, हमारी टीम जल्द खुलासा हेतु इसमें काम कर रही है, जो भी इसके पीछे होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 14 – 15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चदा देने के लिए कहा गया। विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए ₹500000/- की डिमांड की गई।
प्रकरण हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा उक्त प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया।
इसपर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 308(2) में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
कप्तान के निर्देश पर थाना पुलिस व सीआईयू के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।