हरिद्वार के कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत कुआं हेड़ी में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। सूचना पर एसएसपी और एसपी देहात समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मौके का मुआयना किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस जांच में जुटी है।
जनपद हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची.कोतवाली मंगलौर पुलिस को मृतक की मां ने बताया कि नजदीक के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसके लड़के को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी। तुरंत अस्पताल लेकर गए थे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए रात में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मामले की जानकारी की गई एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंआहेड़ी गांव में 35 वर्षीय भारतवीर पुत्र ब्रजवीर अपने परिवार के साथ अपने खेतों के पास ही बनाए गए घर में रहता था. पास में ही गांव के अन्य लोगों के भी खेत हैं. पड़ोस के खेत वालों ने अपने खेतों में सिंचाई की थी. लेकिन पानी खेतों में ओवर फ्लो होकर भारतवीर के खेत में आ गया, जिससे उनकी फसल को नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि भारतवीर ने पड़ोसियों के सामने इस बात का विरोध किया.
भारतवीर के विरोध करने पर वो लोग भड़क गए और उनमें विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि उन्होंने भारतवीर के साथ मारपीट शुरू कर दी और तमंचे से उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुँचे और घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं सूचना मिलने पर एसएसपी, एसपी देहात, मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे. भरतवीर की मां द्वारा पुलिस को बताया गया कि नारसन कलां गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने उसके बेटे को बेरहमी से पीटा और गोली मार द. वहीं पुलिस द्वारा आसपास जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों के खेत पीड़ित के खेत के पास हैं. जहां रात में पानी छोड़ने से कटे हुए गेहूं में पानी रिस जाने के कारण दोनों पक्षों में सुबह के समय कहासुनी हो गई थी।फोन पर भी दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई. एसएसपी और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपियों को बख्शा नही जाएगा।