हरिद्वार के नए SSP अजय सिंह ने संभाला कार्यभार, सबसे पहले लिया मां गंगा का आशीर्वाद

हरिद्वार के नए एसएसपी अजय सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है लेकिन इससे पहले अजय सिंह ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया.

सर्वप्रथम मां गंगा से आशीर्वाद लेकर IPS अजय सिंह ने हरिद्वार के “नए पुलिस कप्तान” के रूप में चार्ज ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि बताते हुए उपस्थित स्टाफ से “एक टीम के रूप में कार्य करने की इच्छा जताई”

1) कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना

2) पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग

3) संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले अजय सिंह के कंधों पर उत्तराखंड एसटीएफ की कमान थी। इस पद पर रहते हुए उन्होंने यूकेएसएसएससी मामले में एक के बाद एक नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे भेजा। वहीं इसी के साथ नकली दवाइयों के धंधे का भंडाफोड़ किया। काबिलियत को देखते हुए उनको आप हरिद्वार के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है जिसका वह बखूबी निर्हवान करेंगे।

वहीं बता दें कि 6 सितंबर 2021 से पुलिस कप्तान की भूमिका का बाखूबी निर्वहन कर रहे D.I.G./S.S.P. डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत को शासन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा और पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार की नई जिम्मेदारी दी है। डॉ रावत विगत 30.10.2022 से हैदराबाद पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *