वीरभद्र चीला शक्ति नहर पर बड़ा हादसा हुआ है।2 अफसरों समेत 4 की मौत की खबर है। राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व के अधिकारियों से भरी सरकारी गाड़ी चीला शक्ति नहर में गिरी जिसमें आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद थे। रेस्क्यू टीम ने लगभग छह लोगों को रेस्क्यू कर एम्स अस्पताल भेजा। वहीं दो लोगों की तलाश नहर में की जा रही है।
बताया जा रहा है कि चीला शक्ति नहर में डूबे वनाधिकारी शैलेश घिल्डियाल के बड़े भाईमंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात हैं। जिस वाहन में सभी सवार थे उस गाड़ी का आज पहला ट्रायल था।
चीला में गाडी के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में दो रेंजरों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चीला वार्डन आलोकी सहित दो व्यक्ति शक्ति नहर में गिरने के कारण लापता है। वहीं दूसरी ओर चार व्यक्ति गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें एम्स अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस लापता वार्डन की शक्ति नहर में तलाश कर रही है।
हादसा चीला बैराज से करीब एक किमी आगे नदी किनारे हुआ। बताया जा रहा है कि गाडी का टायर फट गया और गाडी पलट गई। गाडी में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित कुल दस लोग सवार थे। इनमें चीला रेंजर शैलेष घिल्डियाल, रेंजर प्रमोद ध्यानी, चालक सैफ अली खान और कुलराज सिंह की मौत हो गई। जबकि वार्डन आलोकी सहित दो लोग शक्ति नहर में गिर गए। दोनों की खोजबीन चल रही है। वहीं दूसरी ओर चार लोग गंभीर घायल हैं घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है।
वन विभाग के मुताबिक एक इंटरसेप्टर कार जिम कार्बेट से मिली थी जिसका ट्रायल किया जा रहा था। कार आज चीला रेंज से ऋषिकेश की ओर जा रही थी तभी टायर फटने से कार पेड से टकरा गई और हादसा हो गया।