वालिका वधू की दादी इस दुनिया में नहीं रहीं. नेशनल अवॉर्ड विजेता और दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी ने 16 जुलाई, शुक्रवार हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहा दिया है. आज सुबह ही ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन होग गया. वह 75 साल की थीं. सुरेखा सीकरी की बेहतरीन अदाकारी के चर्चे पूरी दुनिया में हुए. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जादू बिखेरा.
परिवार ने दी मीडिया को जानकारी
बता दें कि 2020 में वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गई थीं. कहा जा रहा है कि सुरेखा को अब दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उनके निधन की जानकारी भी परिवार की ओर से मीडिया को दी गई है. दिग्गज अदाकारा के मैनेजर विवेक सिधवानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 3 बार नेशनल अवॉर्ड विजेता रह चुकीं सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. मैनेजर ने आगे बताया कि पिछले ही दिनों एक्ट्रेस को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. ऐसे में अब 75 साल की उम्र में हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद लीं.’ बता दें कि सुरेखा को पहली बार सितंबर 2020 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस समय कुछ दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई थी.