Oscars 95 में इस साल भारत की तीन फिल्में दावेदार रहीं जिनमें से दो फिल्मों ने अवॉर्ड जीतने में बाजी मार ली है। RRR ने फिर से बाजी मार ली।
बता दें कि फिल्म साउथ सिनेमा की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर में कमाल दिखा दिया है और अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। यह बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी।
वहीं इस फिल्म के अलावा डॉक्युमेंट्री फिल्में All That Breathes ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी के अलावा The Elephant Whisperers ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ भी नॉमिनेटेड थीं। इस साल आयोजित ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली और इसी के साथ ऑस्कर 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है।