पत्रकार जगत के लिए एक दु:खद खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आजतक के डिजिटल चैनल में असिस्टेंट एडिटर पद पर कार्यरत युवा पत्रकार आकाशदीप शुक्ला ने सुसाइड कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार आकाशदीप ने पूर्वी दिल्ली के पांडवनगर स्थित किराए के कमरे मे रहते थे और वहीं उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
घटना आज सुबह 10:45 बजे पूर्वी दिल्ली के पांडवनगर इलाके की है. किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजा तोडा गया. अंदर जाने पर आकाशदीप पंखे से लटके हुए हैं. मौके से कोई सुसाइड नोट मिला. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि ये सुसाइड का ही मामला दिख रहा है. कोई अन्य प्रमाण या संकेत मौके से नहीं मिले हैं.
बताया जाता है कि वे कुछ पारिवारिक विवादों से परेशान थे. प्रतिभाशाली और संवेदनशील पत्रकार आकाश के आत्महत्या कर लेने से मीडिया से जुड़े साथी स्तब्ध है। सोशल मीडिया में आकाश को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आकाश ने अपने एफबी एकाउंट पर ढेर सारी अच्छी पोस्ट्स की है।
हरदोई के मूल निवासी आकाश आजतक से पहले न्यूज18इंडिया और उससे भी पहले योरस्टोरी में कार्यरत थे. लोगों का कहना है कि प्रेम विवाद के बाद से पति पत्नी में अनबन बढ़ता गया. कोर्ट कचहरी के चक्कर के कारण आकाश परेशान रहने लगे. उन्होंने कई लोगों से अपने डिप्रेशन को लेकर कंसल्ट भी किया था लेकिन आखिरकार वे खुद को संभाल नहीं पाए और जीवनलीला खत्म कर ली.