मुजफ्फरनगर में बुधवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो कुछ ही देर में चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में बर्थडे पार्टी के केक पर 32 बोर व 315 बोर के कारतूसों को लगाकर सजायाa गया है। केक पर आकाश नाम लिखा है। वीडियो कूकड़ा क्षेत्र की बताया जा रहा.
वायरल वीडियो में कुछ युवक बर्थडे पाटी मना रहे हैं। बर्थडे केक पर असली कारतूस लगाए गए हैं। वीडियो को कूकड़ा ग्रुप 001 नाम से इंस्टाग्राम पर टैग किया गया है। बुधवार शाम को बर्थडे पार्टी का यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस की जांच में मामला कूकड़ा क्षेत्र का होना सामने आया है।
वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पुलिस ने शिनाख्त के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा