भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। विराट कोहली ने चौका मारकर शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई। पूरे मैच में भारतीय टीम हावी रही। पाकिस्तान बैकफुट पर दिखा। पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान नहीं टिक पाई और महज 241 पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की पारी आई तो श्रेयस और विराट कोहली ने पाकिस्तान की टीम को धराशायी कर दिया।
आपको बता दें कि भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य था। रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन क्रीज पर उतरे। रोहित ने दूसरे ही ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। पांचवे ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला झटका लगा। 18 वें ओवर में शुभमन गिल आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस और विराट कोहली ने पाकिस्तान की गेंदबाजों की क्लास लगा दी।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी थी। बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का विकेट लिया। बाबर आजम 23 रन ही बना पाए।
इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक का विकेट गिर गया। सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच साझेदारी हुई। अक्षर पटेल ने साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं…इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। नतीजन पाकिस्तान महज 241 रन पर सिमट गया।