Video : चमोली निवासी‌ कथित यूट्यूबर को जैन मुनियों से अभद्रता करना पड़ा भारी, CM धामी सख्त, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक संतों से बहस करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस वीडियो का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत डीजीपी ने संज्ञान लिया और पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद पुलिस ने कथित यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है .

दरअसल, एक कथित यूट्यूबर युवक ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर उन पर टिप्पणी की थी. साथ ही उनके साथ अभद्रता भी की. जिसका खुद युवक ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया.  इसके बाद वह खुद फंसता हुआ नजर आ रहा है।

जी हां जैन संप्रदाय के संतों की‌इस वीडियो से भावनाएं आहत हुई। वीडियो सामने आने के बाद योजना ग्रुप Youth Of Jainism Now Active ने एक्स पर वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डीजीपी अभिनव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. जिसका संज्ञान उत्तराखंड पुलिस ने लिया और चमोली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

इसके बाद वीडियो की सत्यता व जांच की गई तो जानकारी मिली कि वीडियो तोताघाटी क्षेत्र में बनाया हुआ है।वीडियो बनाने वाला सूरज सिंह फर्सवाण ग्राम रतगांव थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी है। युवक द्वारा जैन समाज के साधुओं के प्रति उनकी नग्नता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। जिस कारण जैन धर्म के साधुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा कर आहत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस वीडियो का संज्ञान लिया और डीजीपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.इसके बाद टिहरी पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *