दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके से देश भर में खौफ फैल गया है सब जगह सेघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है दिल्ली पुलिस ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया दिल्ली में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और लगातार पूछताछ की जा रही है .
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच अब गुरुग्राम से ओखला और फिर अंबाला तक पहुंच गई है. जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि जिस हुंडई i20 कार (HR26 नंबर) में धमाका हुआ, वह मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार रात सलमान को डिटेन कर पूछताछ की. पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र नाम के व्यक्ति को बेच दी थी. उसने यह भी कहा कि कार बेचने से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिए गए हैं, ताकि जांच एजेंसियों को आगे की कड़ी जोड़ने में मदद मिले. कहा तो ये भी जा रहा कि कार को पुलवामा के तारिक नाम के शख्स को भी बेचा गया.










