ऋषिकेश में मतगणना को लेकर यह आरोप लगाए जा रहे हैं और अफवाह फैलाई जा रही है कि मतगणना काफी धीरे हो रही है और कोई घपले की आशंका है। इस पर डीएम का कहना है कि बैलेट पेपर की मतगणना में समय लग रहा है।टीमें काम में तत्परता से लगी हैं।ये भी आरोप लगाए गए और अफवाह फैलाई गई कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मतगणना केंद्र के अंदर है जबकि ऐसा नहीं है वो अपने कार्यालय में है। उन्होंने कैंप कार्यालय से लाइव किया है। वहीं अफवाहों को देखते हुए देहरादून पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी होती है।
वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मास्टर जी के समर्थकों को पांचवी राउंड के बाद मास्टर जी की हार नजर आ रही है। इस कारण उनके समर्थकों ने पथराव किया है।
वहीं पुलिस ने कहा कि नगर निकाय चुनाव ऋषिकेश में आईडीपीएल मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण एव निष्पक्ष तरीके से मतगणना का कार्य चल रहा है, कुछ व्यक्ति भ्रामक सूचना फैलाकर जान बूझ कर व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे उनको मतगणना स्थल से दूर किया गया है जिनके द्वारा भी भ्रामक सूचना फैलाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।