देहरादून : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं और नौजवानों को इस वीडियो को जरुर देखना चाहिए और सीख लेनी चाहिए.यह वीडियो उनके लिए जरूरी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या जिंहोने सरकारी नौकरी का कोई पेपर पास किया है। कहीं बेवजह रैली धरना प्रदर्शन और जुलूस का हिस्सा बन उग्र होने के कारण आप भी कानूनी पचछे में ना फंस जाएं । अपनी बात को आप सरकार के सामने शांतिपूर्वक तरीके से भी रख सकते हैं जिससे आपकी बात का मान भी रखा जाए और आपका भविष्य भी खराब ना हो।
जी हां बता दे कि देहरादून के दो नौ जवान जो खुद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, ने सरकारी नौकरी तैयारी की तैयारी कर रहे या जिन्होने भर्ती परीक्षा पास की है, ऐसे छात्र-छात्राओं को भीड़ का हिस्सा बनने से बचने की अपील की है यानी की अन लॉ फुल धरना प्रदर्शन और जुलूस का हिस्सा ना बनने की अपील की है।
वीडियो के जरिये युवक ने बताया कि उनके परिवार में कई ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी का पेपर क्लियर किया है लेकिन बेवजह धरना प्रदर्शन और जुलूस का हिस्सा बनने तोड़फोड़ करने के चलते उन पर पुलिस ने मुकदमा किया है और अब उन्हें पुलिस वेरिफिकेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन पर आंदोलन और तोड़फोड़ के चलते मुकदमा दर्ज है।
अगर आप भी किसी भी रैली, धरना प्रदर्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें और किसी भी ऐसे जुलूस और धरना प्रदर्शन का हिस्सा बनने से बचें ताकि आपका भविष्य बर्बाद ना हो और अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आप ऐसे जुलूस धरना प्रदर्शन से बचे क्योंकि अपनी राजनीति के चक्कर में कुछ लोग दूसरों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं जिससे खुद तो वह अपना भविष्य तो नहीं बना पा रहे हैं लेकिन बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है उन पर मुकदमे हो रहे हैं और इसी के चलते जिन्होंने सरकारी भर्ती परीक्षा का पेपर पास किया है उन्हें आगे पुलिस वेरिफिकेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और वह सरकारी नौकरी लगाते लगाते रह जा रहे हैं। कल 9 नवंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन और रैली में भी आप हिस्सा होने से बचें।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह अपने करियर पर ध्यान दें और ऐसे धरना प्रदर्शन जुलूस से बचें जिससे वह सरकारी नौकरी लगते लगते रह जाए.
दीपिका रावत भंडारी