रुद्रप्रयाग जिले के धारकुड़ी मे़ बारिश का कहर देखने को मिला। भारी बारिश के कारण बांगर पट्टी में स्थित 16 कमरों का भवन भूस्खलन का शिकार हुआ और मिट्टी में मिल गया।
विशाल भवन जखोली ब्लॉक के बांगर पट्टी के धारकुड़ी में मयाली-रणधार मोटर मार्ग पर बना लंबा सा भवन भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सोमवार रात हुएहुए इस हादसे की जानकारी प्रशासन को मंगलवार सुबह मिली, जिसके बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
भवन में कई दुकानें थी और 16 कमरे थे, जिनमें से 11 कमरे मकान सिंह पंवार के थे, 3 कमरे सज्जन सिंह मेंगवाल के, और 2 कमरे कुलदीप भारती के थे। इनमें कुछ आवासीय कमरे थे और कुछ दुकानें थी।
सज्जन सिंह मेंगवाल के अनुसार, उनके तीन मंजिला मकान में एक दुकान भी थी, जिसमें कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन और अन्य करीब पांच लाख रुपये का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस हादसे में उनकी जीवन भर की कमाई मिट्टी में मिल गई।
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
भूस्खलन से हुए इस हादसे के बाद, मंगलवार को एसडीएम जखोली भगत सिंह फोनिया, तहसीलदार बीएल आर्य, और राजस्व उप निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि दुकानों के नुकसान के मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा, जिससे प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा मिल सके।
इस घटना से भवन मालिक और स्थानीय निवासी चिंता में हैं और सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि जीवन भर की कमाई मिट्टी में मिल गय। उनकी संपत्ति और व्यापार दोनों ही प्रभावित हुए हैं।