देहरादून : मायूस चेहरों पर ऑपरेशन स्माइल मुस्कान बिखेर रहा है। अभियान की सफलता के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देशों का असर दिखता नजर आ रहा है। ऑपरेशन स्माइल की टीम ने गुमशुदा महिला व उसके ढाई साल के पुत्र को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
बता दें कि 01 मई से 30 जून तक प्रदेश भर मे गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल किर्यान्वयन के लिए एसएसपी अजय सिंह ने अलग अलग टीमो का गठन किया, जिन्हें गुमशुदाओ की तलाश के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुऐ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में चौकी बिंदाल पर शिकायतकर्ता ने सूचना दी कि उनकी पत्नी उनके ढाई साल के पुत्र को लेकर घर से बिना बताए कही चली गई हैं, जिसका फोन भी स्विच ऑफ आर रहा है, जिसे उनके द्वारा अपनी रिश्तेदारी व जानने वालों के यहां ढूंढने का प्रयास किया गया पर उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।
सूचना मिलते ही तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा महिला व बच्चे की फोटो व जानकारी शेयर की गई। आपरेशन स्माइल टीम को भी अवगत कराया गया।टीम स्माइल प्रभारी द्वारा सर्विलांस के माध्यम से महिला की लोकेशन मेरठ में होना पाया गया। बीते दिन टीम के सदस्यों द्वारा गुमशुदा के पति को साथ में ले जाकर गुमशुदा महिला व उनके ढाई वर्षीय पुत्र को सकुशल लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से बरामद किया गया और थाने पर लाकर शिकायतकर्ता के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में महिला ने पारिवारिक अनबन के चलते अपने बेटे को लेकर घर छोड़कर जाना बताया गया। पत्नी व बच्चे को सकुशल पाकर शिकायतकर्ता द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक विनयता चौहान
2- कांस्टेबल योगेश भट्ट
3- महिला कांस्टेबल मंजू लोहानी
4- कांस्टेबल देवेंद्र
5- कांस्टेबल मुकेश कन्याल