उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों को लेकर मतदान जारी है। युवा हो चाहे बुजुर्ग हो वह बढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और वोट देने के लिए घरों से बाहर निकले हैं। इस बीच बड़ी खबर हरिद्वार से है जहां एक बुजुर्ग ने कुछ ऐसा किया कि उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
हरिद्वार से बड़ी खबर है। बता दें कि ज्वालापुर में एक बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम मशीन को जमीन पर पटका दिया जिससे आसपास वोट देने आए लोग और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारी हैरान रह गये।
पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग मतदाता को हिरासत में लिया। ये हरिद्वार में ज्वालापुर के बूथ नंबर 126 का मामला बताया जा रहा है। वहीं पुलिस बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है कि आखिर इस हरकत का कारण क्या है।