देहरादून : रानी पोखरी के खूनी रेनापुर मोड पर एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ।बता दे कि इस मोड़ पर लगातार हादसे पर हादसे हो रहे हैं लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है क्योंकि यह जो मोड़ है वो अब खूनी मोड बन चुका है। इस मोड़ पर वाहन इतनी तेजी से आते हैं अगर कोई सामने से सड़क पार कर रहा हो तो कार चालक जब तक ब्रेक लगाएगा तब तक सडक पार करने वाला के साथ बड़ा हादसा हो चुका होगा। या फिर इस मोड को अगर हम अंधा मोड़ कहीं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
एक बार फिर से रेनापुर मोड पर हादसा हुआ जिसमें एक की जान चली गई 11 अप्रैल की रात 108 के माध्यम से थाना रानीपोखरी को सूचना मिली की रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत, रेनापुर मोड़ पर एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं, सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गम्भीर रूप से घायल तीनो युवकों को तत्काल 108 के माध्यम से उपचार हेतु हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भेजा गया। जहाँ दौराने उपचार 01 युवक की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में घायल अन्य दोनो व्यक्तियों का हिमालयन अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। मृतक के पंचायत नामा की कायवाही की जा रही है।
मृतक नाम
1- विकास पुत्र नन्हेलाल निवासी मकान नंबर 72 आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर, थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
विवरण घायल:
1- समीर पुत्र रवीश निवासी आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष
2- आमिर उर्फ नंदू पुत्र फुरकान निवासी: आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर थाना पटेल नगर, देहरादून उम्र 18 वर्ष
बता दे कि इस खूनी मोड़ से वहां के लोग सहमे हुए हैं। कई बार लोग इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक इसमें कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।आए दिन इस मोड़ पर छोटे-मोटे सड़क हादसे और एक्सीडेंट होने से कई लोगों की मौत भी हो गई है यहां पर या तो स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है या फिर बड़ा कदम उठाने की जरूरत है ताकि फिर से कोई सड़क हादसा ना हो और फिर से कोई अपनी जान ना गवाए।